About us
नमस्कार दोस्तों ,
Guru Computer Academy की इस वेबसाइट पे आपका हार्दिक स्वागत है | इस वेबसाइट के द्वारा आपको स्क्रीन प्रिंटिंग ,ग्राफ़िक डिजाइनिंग ,विडियो एडिटिंग और फोटोशॉप से सम्बंधित जानकारी दी जाती है |
अगर आप अपना खुद का स्क्रीन प्रिंटिंग और ग्राफ़िक डिजाइनिंग का बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो उससे सम्बंधित जानकारी भी आपको इस वेबसाइट के द्वारा प्रदान की जाती है |
हमारा बस यही मकसद रहता है कि आप लोग ज्यादा से ज्यादा पैसे कैसे कमा सके और आपके पास multiple source of income हो |
आज के इस महगाई वाले ज़माने में अगर आप के पास अच्छी तनख्वाह वाली जॉब नहीं है तो आप आप अच्छे से अपना जीवन व्यतीत नहीं कर सकते है इसके लिए आपके पास multiple source of income का होना बहोत जरुरी है |
मेरा नाम दीपक चौहान है | मै उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गाव का निवाशी हु |इस वेबसाइट को मैंने ही बनाया है जिससे आप लोगो को सभी प्रकार की जानकारी मुफ्त में मिल सके |
मैंने मुंबई शहर में अपनी शिक्षा पूरी की और मैंने कई सालो तक mumbai में as a ग्राफ़िक डिज़ाइनर यानी की डी.टी.पी(Desk Top Publishing ) का काम किया है और आज मै अपना खुद का बिज़नेस चला रहा हु |आजमगढ़ शहर में मै एक शॉप चलाता हु जहा पर मै स्क्रीन प्रिंटिंग से सम्बंधित सारे काम करता हु | यहाँ पर मै स्क्रीन प्रिंटिंग का काम करने के साथ साथ जन सेवा केंद्र भी चलाता हु | जब भी मेरे पास प्रिंटिंग से सम्बंधित कोई काम नहीं रहता है तो मै ऑनलाइन फॉर्म्स ,पैन कार्ड ,राशन कार्ड और भी बहोत ऑनलाइन से सम्बन्धीत कार्य करता हु जिससे मुझे अच्छी खासी इनकम भी हो जाती है |
मै सिर्फ एक काम के भरोसे नहीं रहता हु | मेरे पास multiple source of income है |
मुझे जितने भी अनुभव मिले है स्क्रीन प्रिंटिंग और ग्राफ़िक डिजाइनिंग का काम करके वो सारे अनुभव मै आप लोगो के साथ शेयर करना चाहता हु जिससे आप आगे चलकर एक अच्छा ग्राफ़िक डिज़ाइनर बन सके |
अगर आपको ग्राफ़िक डिजाईन या स्क्रीन प्रिंटिंग के बारे में कुछ भी नहीं पता है तो आप मेरे youtube channel को subscribe करके इन कामो को सिख सकते है और अपना खुद का बिज़नेस शुरू कर सकते है |
स्क्रीन प्रिंटिंग के द्वारा आप शादी कार्ड की छपाई,झोला की छपाई,इनविटेशन कार्ड की छपाई इत्यादि काम कर सकते है |
स्क्रीन प्रिंटिंग एक ऐसा बिज़नेस है जिसे आप मात्र 2500 रुपये में शुरू कर सकते है क्योकि इस काम को शुरू करने के लिए आपको बहोत ही कम सामान की जरुरत पड़ती है | इससे सम्बन्धीत मैंने एक विडियो youtube पे बनाया है |
इस बिज़नेस की खास बात यह है की अगर आप कम पढ़े लिखे है तो भी इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है
अगर आप अपने बिज़नेस को और भी बढ़ाना चाहते है तो आप फ्लेक्स प्रिंटिंग ,विजिटिंग कार्ड प्रिंटिंग,पोस्टर प्रिंटिंग ,बिल बुक प्रिंटिंग इत्यादि काम कर सकते है |
आप जहा कही पे भी जायेंगे ग्राफ़िक डिजाईन से सम्बंधित आर्ट वर्क आपको देखने को मिलते ही होंगे |
आप हर जगह पोस्टर,बैनर और बड़ी बड़ी hoardings देखते ही होंगे ये सारे कार्य ग्राफ़िक डिजाईन के द्वारा तैयार किये जाते है |
जितनी भी वेबसाइट आप इन्टरनेट पे देखते है जैसे logo ,clipart ,advertise ये सारी डिजाईन भी ग्राफ़िक डिजाईनर के द्वारा तैयार की जाती है |
ग्राफ़िक डिजाईन का काम सिखने लिए आपको कुछ सॉफ्टवेयर की जरुरत पड़ती है जैसे कि Adobe Photoshop , Adobe Illustrator and CorelDRAW जिन्हें आप आसानी से हमारे youtube चैनल के द्वारा सिख सकते है |
उम्मीद करता हु ये सारी जानकारी आपको पसंद आई होगी | इस पोस्ट को अपने मित्रो के साथ अवश्य SHARE करे जिन्हें भी ग्राफ़िक डिजाइनिंग का काम सीखना है |